व्यय प्रेक्षक द्वारा व्यय लेखा अभिलेखों का निरीक्षण
हरदा /रिटर्निंग आफिसर विधानसभा क्षेत्र क्र. 135 हरदा ने विधानसभा के समस्त अभ्यार्थियों को कहा है कि विधानसभा अंतर्गत अभ्यार्थियों के व्यय लेखा से संबंधित समस्त अभिलेखो का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक द्वारा 18 नवम्बर, 22 नवम्बर तथा 26 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जावेगा। इस हेतु निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेन्ट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति के माध्यम से व्यय लेखा संबंधित छाया प्रेक्षण रजिस्टर एवं संबंधित आवश्यक दस्तावेज के साथ कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।