नाजिर कुरेशी
देवास टोंक खुर्द डेढ़ करोड़ रुपए से भरे बैग चोरी मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है गौरतलब है कि डेढ़ करोड़ से भरे बैग चोरी मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 302,/18अपराध धारा 380, 170, 330,202 387 , 411 भादिव के तहत आरोपी प्रताप अरविंद पुणे निलेश धर्मेंद्र विकी धाकड़ शहजाद को गिरफ्तार कर उनसे 227 लाख के करीब नगद राशि बरामद कर न्यायालय में पेश किया था जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया था लेकिन इस प्रकरण में फरार आरोपी दीपक पिता गोपाल लोधी उम्र 24 साल निवासी टोंक कला ने रुपए से भरा एक बैग चुराया था और और दीपक तभी से फरार था दीपक लोधी को पुलिस ने 11 नवंबर को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि चोरी की राशि उसने अपने साले गोलू उर्फ लखन पिता रामकिशन लोधी के पास रखी है इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दीपक लोधी के साले गोलू उर्फ लाखन को गिरफ्तार किया है और दोनों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर शेष राशि और घटना में प्रयुक्त की बोलेरो कार जप्त कर न्यायालय से दोनों का पुलिस रिमांड मॉगा जिस पर से न्यायालय ने दीपक लोधी और गोलू को 15 नवंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर दिया है