करोड़ों रुपए की बेग चोरी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

457 Views

नाजिर कुरेशी

देवास टोंक खुर्द डेढ़ करोड़ रुपए से भरे बैग चोरी मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है गौरतलब है कि डेढ़ करोड़ से भरे बैग चोरी मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 302,/18अपराध धारा 380, 170, 330,202 387 , 411 भादिव के तहत आरोपी प्रताप अरविंद पुणे निलेश धर्मेंद्र विकी धाकड़ शहजाद को गिरफ्तार कर उनसे 227 लाख के करीब नगद राशि बरामद कर न्यायालय में पेश किया था जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया था लेकिन इस प्रकरण में फरार आरोपी दीपक पिता गोपाल लोधी उम्र 24 साल निवासी टोंक कला ने रुपए से भरा एक बैग चुराया था और और दीपक तभी से फरार था दीपक लोधी को पुलिस ने 11 नवंबर को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि चोरी की राशि उसने अपने साले गोलू उर्फ लखन पिता रामकिशन लोधी के पास रखी है इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दीपक लोधी के साले गोलू उर्फ लाखन को गिरफ्तार किया है और दोनों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर शेष राशि और घटना में प्रयुक्त की बोलेरो कार जप्त कर न्यायालय से दोनों का पुलिस रिमांड मॉगा जिस पर से न्यायालय ने दीपक लोधी और गोलू को 15 नवंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »