टोंक खुर्द-चिड़ावद भाजपा के सोनकच्छ विधानसभा उम्मीदवार राजेंद्र फूलचंद वर्मा ग्राम चिड़ावद के प्राचीन मंदिर दत्तात्रेय भगवान की पूजा कर कर चुनाव प्रचार शुरू किया क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घर जा जाकर संपर्क किया जिसमें दोन्ता डिगरोड मेरुखेड़ी जसमिया रणाययर रतन खेड़ी बनाश्री गांव में जाकर जनसम्पर्क किया इनके साथ मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ केलो दिया महामंत्री कमल चंद्रवंशी दिलीप दंता नारायण सिंह चौहान मनोज मस्ताना कैलाश पटेल सुनील मस्ताना सोमेश्वर मुकाती निलेश जागीदार राहुल भारती नितेश पटेल मोहन खींची दुर्गेश खींची आनंदीलाल राणा राकेश जिंदल मोहनलाल भदेडीया सोहन चौधरी उमेश पटेल मनीष सिंह राजपूत भूपेंद्र दरबार अर्जुन राणा यार गोलू शर्मा प्रेम नारायण पटेल रतन खेड़ी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे गांव में जाकर नुक्कड़ सभाए की जिसमें उन्होंने बताया चिड़ावद से दोन्ता मार्ग चिड़ावद में तहसील टप्पा ग्राम चिड़ावद में माध्यमिक विद्यालय चिड़ावद चौराहे पर सामुदायिक भवन रतन खेड़ी में कन्या मिडिल स्कूल रणायर में पानी का टैंकर जस मियां में पानी टैंकर बरखेड़ा से नानू खेड़ी प्रधानमंत्री सड़क लाना मुख्यमंत्री की संबल योजना ₹200 प्रतिमाहा बेल पुराना बिल माफी प्रधानमंत्री आवास योजनाएं और आगे भी क्षेत्र के लिए काम करता रहूंगा यह आश्वासन देकर आशीर्वाद मांगा
भगवान दत्तात्रेयके आशिर्वाद के साथ वर्मा ने किया प्रचार का श्रीगणेश।
422 Views