देवास। आगामी 28 नवंबर विधानसभा निर्वाचन-2018 संपन्न होना है। इसके लिए निर्वाचन की प्रक्रिया सतत जारी है। विधानसभा निर्वाचन में देवास जिले में भी शत-प्रतिशत मतदान हों इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया जा रहा है।
देवास निवासी बुजुर्ग महिला मतदाता प्रमिलाबाई का उत्साह देखते ही बनता है। प्रमिलाबाई कहती है कि उन्होंने सभी निर्वाचनों में मतदान किया है। कभी भी ऐेसी स्थिति नहीं बनी कि जब चुनावों में उन्होंने मतदान नहीं किया हो। वे उत्साह से भरे शब्दों में कहती है कि मतदान मेरा अधिकार है। “मैं जब तक जीउंगी तक मतदान करने जाउंगी, ये मेरा संकल्प है”।
प्रमिला बाई कहती है कि हम सबको लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहूति देने के लिए अपने मत का उपयोग करना चाहिए। वे सभी मतदाताओं से आग्रह करके कहती है कि आगामी 28 नवंबर को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने अवश्य जाएं।
जब तक जीऊंगी, वोट करूंगी…प्रमिलाबाई
419 Views