आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

460 Views

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण
देवास, 12 नवंबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं मतदाताओं को अधिकाधिक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य को लेकर नगर निगम द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ., आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, शहरी आजीविका मिशन के कर्मचारियों, 45 वार्डो के दरोगाओं एवं फील्ड स्टाफ के लगभग 800 की संख्या में मतदान केन्द्रों पर तैनाती की गई। इन समस्तजनों को स्थानीय जिला पंचायत भवन में तीन चरणों में डॉ. वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर उन्हें केन्द्र तक लाने, छोडऩे, सहयोग करने, मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर विधानसभा निर्वाचन 2018 मैं 28 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक मतदान करने की प्रेरणा देने का कार्य करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »