*दिल्ली में मोदी जी , यूपी में योगी जी , और एम पी में ढोंगी जी “*
*”राक्षसो की सरकार को बोरिया बिस्तर बांध कर रवाना करेंगे “*
*सेंधवा के बलवाड़ी में भाजपा सरकार पर बरसे सिंधिया*
*सेंधवा कपिलेश शर्मा -* कांग्रेस से एम पी चुनाव में अपने स्तर प्रचारकों की सभा का शुभारंभ करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से माध्यम से भाजपा पर हमला शुरू कर दिया है , निमाड़ अंचल की धरती से सेंधवा के बलवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया अपने चिर परिचित अंदाज में एम पी सरकार को राक्षसो की सरकार बताते हुए सरकार को बोरिया बिस्तर बांध कर रवाना करने की बात कहकर अपने चुनावी अभियान की शुरुवात की ।
सेंधवा से 35 किलोमीटर दूर कांग्रेस प्रत्याक्षी ग्यारसीलाल रावत के समर्थन में सोमवार को सिंधिया निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से पहुचे और करीब पोन घंटा रुके । उद्बोधन में कांग्रेस की वचन पत्र की बातों का जिक्र करते हुए किसानों के 2 लाख रुपये की कर्जा माफ बात की । सिंधिया ने आगे मौजूदा सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि 100 वर्षो पूर्व जलियावाला बाग हत्याकांड हुआ था ,उसकी याद मंदसौर की पिपलिया मंडी किसानों के उपर गोली कांड में दिला दी । जिन किसानों के ऊपर शिवराज ने गोलिया चलवाई , उन किसानों का रक्त इस पावन भूमि पर गिरा उस रक्त की एक एक बूंद की सोंगन्ध आप ओर हम मिलकर इन राक्षसों की सरकार को बोरिया बिस्तर बांधकर कर रवाना कर देंगे । सिंधिया ने आगे कहा कि एक तरफ किसानों की छाती पर गोली दूसरी तरफ उनकी जान पर बोली , शिवराज सिंह ने पहले कहाँ की 1 लाख , फिर 2 लाख , फिर 5 लाख , फिर 1 करोड़ मुवावजा देंगे , पर मैं दाद देता हूँ उस अभिषेक पाटीदार की माँ की जिसने शिवराज को कहा कि 2 करोड़ लेलो पर मुझे मेरे बेटा लौटा दो ।
*मोदी योगी पर भी कसे तंज ,सी एम को बताया ढोंगी*
प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए सिंधिया ने मोदी की मिमक्री करते हुए , कहाँ की एक ओर दिल्ली में सूट बूट वाला वही एम पी में कुर्ता पैजामा पहनने वाला उससे बड़ा शूट बूट वाला है । शिवराज की सभा मे गुजरात से 5 करोड़ का टेंट भेजा जाता है उसी टेंट से मुख्यमंत्री अपने आप को गरीब किसान का बेटा बताते है । मैं तो कहता हूं दिल्ली में मोदी , यूपी में योगी और एम पी ढोंगी है ।
*फसल बीमा में किया भ्रष्टाचार ,2950 करोड़ का घोटाला*
सिंधिया ने फसल बीमा योजना में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि 3 हजार करोड़ के फसल बीमा के नाम से किसानों के खाते से कांट लिए , फिर जब ओला वृष्टि , अति वृष्टि , पाला गिरा टैब किसानों ने 600 करोड़ का दावा किया तो 50 करोड़ भी किसानों के खाते में नही आये , शिवराज सरकार ने 2950 करोड़ का घोटाला कर अपने निजी दोस्तो के पॉकेट में डाल दिये ।
*सरकारी कर्मचारियों को नियम से ही चलना पड़ता है , नियमो का उलंघन होने नही देंगे*
सभा के बाद सिंधिया ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवाल की काँग्रेया ने अपने वचन पत्र में आर एस एस शाखा के प्रतिबंध के परिपेक्ष्य में कहाँ की , इस देश मे सभी को वैचारिक स्वतंत्रता है , सभी को अपनी विचारधारा के अनुसार चलने का अधिकार है , पर सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को नियम से चलना पड़ता है , सरकारी कर्मचारी किसी भी पार्टी के जुड़कर काम नही कर सकता है , भाजपा की आदत है नियमो का उलंघन करना वो उलंघन हम होने नही देंगे । कांग्रेस को कितनी सीट आ रही है के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि वे कोई भविष्यवक्ता नही पर कांग्रेस के पक्ष का माहौल है ,कांग्रेस की सरकार आ रही है ।
*परमार की गरमोजूदगी रही चर्चा का विषय*
जनसभा के दौरान बलवाड़ी में लगभग सभी काँग्रेसिजन पहुचे थे , मगर टिकट मांग रहे और बागी सुर मिला रहे सुखलाल परमार की गरमोजूदगी चर्चा का विषय बनी रही , मंच पर और सभा मे प्रत्यक्षी ग्यारसीलाल रावत , कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह दरबार , हरचरण सिंह भाटिया , राकेश रावत , राजेन्द्र मोतियानी , राजेन्द्र सिंह रघुवंशी ,अरुण ठक्कर , अभिषेक ठक्कर ,भुवान सिंह जाधव , सिलदार सोलंकी , दयाराम पटेल, प्रिंस शर्मा ,विक्की छाबड़ा , रवि अर्से , साबिर शेख ,अमित गुर्जर , शिवकुमारी यादव सहित हजारो की तादाद में आमजन तथा कांग्रेसी मौजूद थे ।