देवास-विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर श्री संजीव कुमार दुबे सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 11 नवम्बर 2018 को श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह सहायक जिला आबकारी अधिकारी के मार्ग दर्शन में वृत्त-सोनकच्छ प्रभारी सुश्री शालिनी सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए इन्दौर भोपाल हाईवे से ग्राम भलाईखुर्द के रास्ते पर एक बिना नम्बर की बजाज मोटरसाईकिल से सुभराज उर्फ सुभाष गुर्जर निवासी ग्राम भलाईखुर्द को अवैध रूप से 342 पाव देशी मदिरा प्लेन के परिवहन करते हुए पकडा। मदिरा एवं वाहन को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही सुश्री शालिनी सिंह के अतिरिक्त आबकारी आरक्षक श्री गोविन्द बडावदिया, श्री दीपक टट्वाडे एवं श्री सनत कुमार ओझा नगर सैनिक बॉबी बेस सम्मिलीत थे।