597 Views
देवास/हाटपीपल्या-चापड़ा और संभाजी नगर के बीच में लहिया बस और एक बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।100 डायल के प्रधान आरक्षक कमलेश शर्मा एवं पायलट कमल पाटीदार की मदद से शव को उप स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के लिए भेजा। परिजनों को भी सूचना कर दी गई है।पुलिस ने आरोपी बस चालक को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।मृतक का नाम दीपक प्रजापति निवासी ग्राम भिलाई थाना कन्नौद का बताया जा रहा है