50 हजार से अधिक की राशि के साथ आने-जाने के दौरान रखे उचित दस्तावेज- अस्थाना*

552 Views

*50 हजार से अधिक की राशि के साथ आने-जाने के दौरान रखे उचित दस्तावेज- श्री अंकित अस्थाना*
*जप्त 19 लाख रुपये होंगे संबंधितों को वापस*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर 50 हजार या उससे अधिक की राशि साथ लेकर आते-जाते समय उचित दस्तावेज रखा जाये। जिससे संबंधित को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। यदि जाॅच के दौरान राशि से संबंधित दस्तावेज जाॅच टीम के पदाधिकारी को दिखा दिया जायेगा तो उक्त राशि को जप्त नही किया जायेगा ।
जिला पंचायत सीईओ एवं जप्त राशि पर उचित निर्णय लेने हेतु गठित समिति के नोडल अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि निर्वाचन के मद्देनजर जिले की सीमाओं पर जाॅच चैकी बनाई गई है। साथ ही उड़नदस्ता का भी गठन किया गया है जो अवैध रूप से परिवहन होने वाली राशियो को जप्त करने की कार्यवाही
सत्त कर रहा है। उन्होने बताया कि यदि जाॅच के दौरान संबंधित पक्ष राशि से संबंधित उचित दस्तावेज जाॅच टीम के पदाधिकारी को बता देता है, तो उस राशि को जप्त नही किया जाता ।
जप्त 19 लाख से अधिक की राशि संबंधितो को होगी वापस
जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना ने 7 प्रकरणो में जप्त 19 लाख 37 हजार 620 रूपये की राशि जाॅच उपरान्त संबंधितो को वापस करने के भी आदेश प्रसारित किये है। संबंधित पक्षकार को वापिस की जाने वाली राशि में पिपलधार बायपास पर भिका पिता अंगड़ से जप्त 1,84,900 रूपये, बालसमुद बेरियर पर सुरसिंग पाड़वी से जप्त 2,05,000 रूपये, मदरान्या चेक पोस्ट पर राम पाटिल से जप्त 3,21,200 रूपये, गेरूघाटी चेक पोस्ट पर शेख हमिम शेख से जप्त 3,90,000 रूपये, बिजासन चेक पोस्ट पर अरविन्द सिवरकर से जप्त 90,000 रूपये, रूई चेक पोस्ट पर अबरार अली से जप्त 1,24,100 रूपये, छोटी कसरावद चेक पोस्ट पर कमल देवनानी से जप्त 6,22,420 रूपये सम्मलित है।
ज्ञातव्य है कि उक्त राशि संबंधित द्वारा आवेदन देकर उचित दस्तावेज समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरान्त वापस करने के आदेश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »