तिनका की टीम ने दिलो की दीवाली एक अनोखे अंदाज में मनाई
टिमरनी / आज आमलपुर में तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ियो ने ग्राम आलमपुर में दिलो कि दिवाली नामक नाम का अभियान पिक्षले 8 वर्षो से गरीब वर्ग के बच्चों के साथ दिलो की दिवाली मनाते आ रहे है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुख्य कराटे कोच रितेश तिवारी ने बताया ग्राम
देखा जाता हैं कि हर वर्ष हम लोग अपने घर मे अपने लोगो के साथ दिवाली मनाते है तिनका की टीम ने दीवाली सबको अपना बना के मानती हैं आलमपुर में दिलो कि दिवाली गरीब वर्ग के बच्चों को उनकी जरूरत की सामग्री जैसे स्कूल बेग कपड़े चप्पले प्रदान की गई साथ ही मिठाई एक दूसरे को देकर दिवाली की शुभकामनाए देकर दिलो कि दिवाली बड़े हर्षोल्लाश के साथ मनाई गई
इस अवसर पर उपस्थित नर्मदाप्रसाद मण्डलेकर पुलिस विभाग से किशन उइके केवलराम बुचे मना मण्डलेकर अनिल मल्हारें निशा रामकुचे अनीश कहार खुशबु आरती मोहित किशन उइके आरती दुनगे सुरुचि चोरे आँचल संजय परते विजय काजवे मोहित तिवारी अकुल शर्मा अजय मण्डलेकर सहित समस्त कराटे टीम के खिलाडी उपस्थित थे