521 Views
प्रिन्स बैरागी
देवास-हाटपीपल्या विधानसभा के युवा कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चौधरी ने आज बड़े सादगी भरे अंदाज में अपना नामांकन पत्र जमा किया।
अपनी चिरपरिचित मुस्कान बिखेरते हुए मनोज चौधरी ने कहा कि हाटपीपल्या विधानसभा सबसे पिछड़ी हुई है और इसका चहुँमुखी विकास करना मेरा प्रमुख लक्ष्य है। मेरा कोई एक खास नजरिया नही है है बल्कि क्षेत्र की चाहे कोई भी समस्या हो उसे प्राथमिकता से निपटाना है।
वैसे भी में शुरू से ही क्षेत्र की समस्याओं के लिए लड़ता ही रहा हु । चाहे कोई पद हो या नही हो।
सादगी भरे अंदाज में चौधरी द्वारा नामांकन जमा करना बड़ा चर्चा का मुद्दा रहा।