*त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग की कार्यवाही*
*मिठाई तथा खाद्य सामग्री के सेम्पल लिए*
सेंधवा -आगामी त्योहार दीपावली के मद्देनजर खाद्य विभाग के अमले ने सक्रिय होकर बाजारों में लगने वाली मिठाई तथा अन्य खाद्य सामग्री वितरण दुकानों एवं होटलो पर नमूना संग्रहण की कार्यवाही की ।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शहर की डिजायर कैफे एंड रेस्टोरेंट , अम्बिका रेस्टोरेंट , अग्रवाल नमकीन , एवं बालाजी होटल के साथ अन्य होटलो तथा मिठाई विक्रेताओ के यहाँ खाद्य सामग्रियों की जांच हेतु विभाग ने कार्यवाही करते हुए खाद्य सामग्री एवं मिठाइयों के सेम्पल लिए जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परी .प्रयोगशाला भेजे जाएंगे तथा 14 दिन के बाद रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । उक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एच.एफ अवास्या एवं वीएस मोरी तथा खाद्य विभाग का अमला शामिल थे ।
त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग की कार्यवाही* *मिठाई तथा खाद्य सामग्री के सेम्पल लिए*
555 Views