रिश्ते हुए तार-तार… मामा ने अस्मत लूट की मासूम की हत्या

649 Views

रिश्ते हुए तार-तार…
मामा ने अस्मत लूट की मासूम की हत्या
इंदौर। क्या हो गया हमारे इदौर को…एक मामला भुलाया नहीं जाता की दूसरा,तीसरा…. अब गीनती भी नहीं आ रही।मासूमों के साथ हो रही जघन्य कांड ने मन को फिर झकझोर कर रख दिया है।क्या अब वह न्यायपालिका जागेगी या वह प्रशासन हरकत में आएगा जो मासूम को न्याय दिलाएगा। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सूर्यदेव नगर इलाके का है। दो दिन पूर्व अपह्रत पांच साल की बच्ची की आज सुबह एमजी रोड थाने के सामने कान्ह नदी किनारे लाश पड़ी मिली।
इस मामले में पुलिस अपहरण करने वाले आरोपी की तलाश कर रही थी, इसी बीच आज सुबह बच्ची की लाश मिलने के बाद परिजन बदहवास हो गए।
परिजन के अनुसार आरोपी बच्ची को कोचिंग क्लास से अपने साथ ले गया था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एमजी रोड पुलिस को सूचना मिली कि बोगदे में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और देखा तो पता चला कि यह वही बच्ची है, जिसका द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से अपहरण हुआ था। कल इसी थाना क्षेत्र में बच्ची का बेग भी मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। गुरुवार रात द्वारकापुरी पुलिस ने सूर्यदेवर नगर में रहने वाली निकिता पति अंशु सिरसिया निवासी सुदामा नगर की शिकायत पर हनी एठवाल निवासी मल्हारगढ़ (मंदसौर) के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। निकिता ने बताया कि 5 साल की बेटी कनिष्का केजी -1 में पढ़ती है। उसके पिता उसे सूर्यदेव नगर स्थित कोचिंग सेंटर पर पांच बजे ट्यूशन के लिए छोडऩे गए थे। 7 बजे वे बेटी को लेने गए तो कोचिंग संचालिका ने बताया कि बच्ची को उसका मुंहबोला मामा हनी करीब 6.30 बजे साथ ले गया है। बच्ची जब देर तक घर नहीं लौटी और परिजनों की तलाश करने के बाद भी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई थी।
आरोपी जाता था कोचिंग छोडऩे-
बच्ची की मां ने बताया पति गंजी कंपाउंड स्थित सूर्या कॉम्प्लेक्स में सफाई करते है। वहीं आरोपी से मुलाकात हुई । पति उसे घर ले आए थे । करीब आठ महीने से वह उनके घर रह रहा था। बेटी उसे मामा कहकर बुलाती थी। आरोपित अकसर बच्ची को कोचिंग क्लास छोडऩे और लेने जाता था। वह बच्ची को वहीं से लेकर गया था।
परिजन हुए बदहवास-
जैसे ही कनिष्का के परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली तो वे बदहवास हो गए। वे तत्काल अस्पताल जा पहुंचे। इसके पहले उसका कोई पता नहीं चलने पर कनिष्का की मां और परिवार के अन्य लोग गुरुवार को रातभर थाने के बाहर ही बैठे रहे थे। परिजनों को आशंका थी कि हनी कोई अनहोनी कर सकता है।मां ने यह भी बताया कि पिछले दिनों शराब के नशे में घर पर आने पर मैने उसे आने का मना किया था। तब से वह खुनस में था।
छानबीन में पता चला कि आरोपित दुष्कर्मी-
आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। आरोपित हनी की सदर बाजार निवासी बहन ने बताया कि भाई पहले मल्हारगढ़ में काम करता था। वहां उसने एक बच्ची के साथ ज्यादती के बाद हत्या कर दी थी। पुलिस ने इसमें पूरे परिवार को आरोपित बनाया था। जेल से छूटने के बाद भाई काम की तलाश में इंदौर आ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »