राठौर समाज की बेटी बचाओ मूहिम…
बच्ची के जन्म पर करते है परिवार को सम्मानित
आनंद जैन इंदौर। शहर का राठौर समाज बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।
तीन साल पहले शुरू किए बेटी बचाओ अभियान के तहत समाज के करीब एक हजार से अधिक परिवारों में कन्या के जन्म होने पर उन माता-पिता को सम्मानित किया गया । ‘कर्मवीर : एक पहल’ सामाजिक संस्था बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष गोविंद राठौर ने बताया कि समाज में जिसके परिवार में कन्या का जन्म होता है। उन माता-पिता का सम्मान किया जा रहा है। राठौर समाज मे कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने के लिए ही परिवारों के सम्मान करने की परिपाटी शुरू की गई। जिससे समाज को एक नई दिशा मिली है।
‘कर्मवीर : एक पहल’ सामाजिक संस्था में मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश राठौर, चेतन राठौर, अभिषेक राठौर सहित कई सदस्य सक्रिय भागीदारी निभा रहे है । बियाबानी के राठौर दम्पति ममता पति विजय राठौर के यहा आई नन्ही कन्या के पैर पूजकर बिटिया के लिए मच्छरदानी, बिस्तर तकिए का किट भेट किया गया।