देवास/खातेगांव- खातेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कल बच खाल के बीच मिली दिलीप की लाश एवं सीहोर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया में असलम की लाश मिली थी दोनों ही थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग अलग मामला दर्ज किया था खातेगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दिलीप और असलम के हत्यारे आरोपी चैन सिंह पिता रामकिशोर जाति कलोता एवं राजेश पिता मांगीलाल कोर को को गिरफ्तार किया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर नीरज चौरसिया ने पुलिस थाना खातेगांव में प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19.10.2018 को जरिए मोबाइल फोन डायल 100 से सूचना प्राप्त हुई कि बचखाल बस स्टेण्ड से बोरदा की ओर रोड़ के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है एवं उसके ऊपर मोटर साइकिल पड़ी होने की सूचना पर मेरे द्वारा हमराह स्टाफ के जाकर देखा जहां काफी भीड़ लगी हुई थी उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर दिलीप पिता गोविंद प्रसाद अग्रवाल 40 साल गोपालपुर थाना नसरुल्लागंल का होना ज्ञात हुआ और मौके पर उसके परिजन भाई आनंद एवं पत्नी उर्मिला बाई आ गए थे जिनसे पूछताछ करने पर 1 दिन पूर्व 18.10.18 को शाम 5 बजे घटना पर मिली मोटरसाइकिल से असलम खान पिता नवाब 27 साल गोपालपुर के साथ गल्ला खरीदने के लिए बचखाल तरफ जाने की बात पता चली एवं रात्रि में घर वापस ना आने की एवं दूसरा साथी असलम भी घर न पहुंचने की जानकारी पता चली घटना स्थल एवं शव की बारीकी से निरीक्षण करने पर दिलीप के गले में रस्सी का निशान दिखाई देने से एवं चेहरे और गर्दन पर चोट होने एवं मोटर साइकिल वगैरह में कोई रगड़ के निशान नहीं पाए जाने से मौके पर ही मर्ग कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तथा जांच प्रारंभ की गई।अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिलीप अग्रवाल की हत्या करना पाए जाने से धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया मृतक दिलीप के साथी असलम का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया था।
4 दिन में दो व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह द्वारा थाना खातेगांव, एवं थाना कन्नौद की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए इसी दौरान 23 अक्टूबर को असलम खान का शव बड़ौदा ग्राम पिपलिया के बीच में बोरे में भरा हुआ मिला। जिसकी बारीकी से जांच गोपालपुर पुलिस द्वारा की जा रही है 4 दिन के अंतराल में दो व्यक्तियों की हत्या किए जाने एवं दिनांक 18.10.18 को पटेल ढाबा पर मृतक भागवत पिता रामनिवास जाति गोंड उम्र 35 साल नि अम्बा थाना नसरुल्लागंज हाल नयापुरा बजगॉव को वहीं के नौकर द्वारा हत्या कर दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग एवं गांव देहात हाट बाजार में घटनाओं की चर्चा करने लगे।
2 हजार रुपए के लेनदेन के विवाद में घटना को दिया अंजाम
पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल का अवलोकन किया एवं अज्ञात मामले के आरोपीयो की पतारसी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद नीरज चौरसिया के निर्देशन में एक टीम का गठन किया जिसमे एसडीओपी कन्नौद श्री निर्भय सिह अलावा निरी सज्जन सिह मुकाती थाना प्रभारी खातेगॉव निरी अमीत सौनी थाना प्रभारी कन्नौद एवं उप निरी एस के चौहान, उपं निरी सौनल सिसोदिया, उप निरी अरविंद भदौरिया उप निरी अतुलसिह भदौरिया, सउनि एसएम मिश्रा आर आनन्द, आरक्षक जितेन्द्र आरक्षक रविन्द्र तौमर आरक्षक षिवप्रसाद सायबर सेल को शामिल किया गया। विवेचना टीम को आवश्यक निर्देश देकर पतारसी हेतु लगाया जो दिनांक 26.10.18 को दो संदिग्ध व्यक्तियों चेनसिह पिता रामकिशोर जाति कलौता उम्र 27 साल एवं राजेश पिता मांगीलाल जाति कोरकू उम्र 24 साल नि0 पीपल्या को थाना लाकर उनसे कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी चैनसिंह निवासी पिपलिया एवं राजेश निवासी पिपलिया द्वारा लगभग 8 दिन पूर्व गोपालपुर बस स्टैंड पर दिलीप अग्रवाल द्वारा आरोपी के साथ उधारी के पैसे वापस देने की बात पर से बाजार में उसके साथ मारपीट कर देने से आरोपी ने आत्मग्लानी महसूस करते हुए अपने साथी राजेश के साथ मिलकर हत्याकांड करने की योजना बना डाली तब मृतक दिलिप अपने साथी असलम खान के साथ पहुंचने पर असलम को राजेश के साथ गल्ला दिखने का बोल कर साथ मोटर साइकिल पर गांव में भेज दिया और दिलीप को बातों में लगाकर खेत में बने हुए कुए के पास ले जाकर धक्का देकर कुएं में फेंक दिया। असलम के वापस आने पर असलम को दिलीप के झाड़ियों तरफ लेट्रीन जाने का बहाना बनाकर धोखे से दोनों ने दो-तीन बार बार कुल्हाड़ी से वार किया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई वहीं वापस दिलीप को कुए से बाहर निकालने के लिये राजेश कुए मे उतरा उतरा और रस्सी का फंदा बनाकर दिलीप के गले में डालकर झटके से रस्सी ऊपर से चेनसिह द्वारा खींच दी। फिर राजेश के कुएं में से ऊपर आने पर दोनों ने मिलकर उसे कुएं से बाहर निकालकर उसका शव बोरे में भरकर और मृतक को उसकी ही मोटरसाइकिल पर चेनसिह द्वारा चलाते हुए राजेश ने बीच में शव को रख कर बचखाल के पास रोड किनारे बोर मे से निकाल कर नीचे जमीन पर डालकर मोटर साइकिल उसके ऊपर डाल दी जिससे हत्या की घटना को दुर्घटना बताया जा सके इसके बाद दोनों आरोपियों पैदल वापस अपने गांव गये और चैन सिंह की मोटरसाइकिल से मृतक असलम को बोरे मे भर कर मोटरसाइकिल पर रखकर पिपलिया बचखाल बड़ोदिया नाले में रात्रि में ही फेंक दिया तथा आरोपी द्वारा मृतकों के पास मिले 20000 रुपये आपस में बांटकर बाट लिए कुछ घर पर सामान ले लिया और कुछ खाने पीने में खर्च कर दिये। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा मृतक दिलिप के द्वारा आरोपी चेनसिह को गोपालपुर में हुई लड़ाई में बेज्जती करने एवं चेनसिह द्वारा आत्मग्लानी महसूस कर चेनसिह एवं उसके साथ राजेश द्वारा दोनों लोगों ने मिलकर जघन्य हत्या कर दी तथा छुपाने के लिए हत्या की घटना को दुर्घटना बताने के लिए अलग-अलग जगह पर फेंक दिया।