सेंट्रल इंडिया एकेडमी द्वारा पॉलीथिन मुक्त बनाने का संदेश के तहत 2000 पेपर बेग वितरित किये।

508 Views
देवास। स्वच्छ भारत मिशन समाज के सभी वर्गों को प्रभावित प्रोत्साहित कर रहा है इसी के चलते शहर में एक अनूठी पहल की गई सेंट्रल इंडिया अकैडमी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शहर के मुख्य बाजारों मैं की गई विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा और एनसीसी कैंडिडेट के द्वारा अभियान की शुरुआत विजया रोड विजय सुपर मार्केट सुपर मार्केट से पुराना बस स्टेशन पुराना बस स्टेशन से जनता बैंक सयाजी गेट क्या मध्य आने वाले व्यापारियों को समझाया गया कि पॉलिथीन का उपयोग ना करें और साथ ही उन्हें कपड़े से बनी हुई थैली का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान स्कूल के बच्चों  ने अलग-अलग समूह बनाकर बाजार समस्त दुकानदारों से भेंट कर उन्हें पॉलिथीन का उपयोग ना करें उन से अनुरोध किया वह पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में भी अवगत कराया गया साथ ही दुकानदारों से दुकानों से रखी गई पॉलिथीन बैग का दान भी कराया गया जिसमे करीब आज 4 किलो पॉलीथिन का दान दुकानदारो द्वारा किया गया जिससे कि भविष्य में पॉलिथीन बैग का उपयोग ना हो पाए गतिविधि के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए करीब हजार पेपर बैग और कपड़े से बनी हुई थैलिया दुकानदारों को दी गई पॉलिथीन मुक्त अभियान में निगम  मामले का भी बहुत सहयोग रहा जिस में उपस्थित नगर निगम उपायुक्त श्रीमती नीरजा राजे भट्ट,आर.एस. केलकर सर, उपयंत्री रंजीत पंजाबी, स्वच्छ भारत मिशन के उपयंत्री गुँजन सक्सेना, आई.ई.सी. कंसल्टेंट विश्वजीत सिंह, नगर निगम देवास की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस की टीम का सहयोग रहा।अभियान के अंत मे सभी विद्यार्थियों ने पॉलीथिन प्रतिबंध की शपथ भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »