दूध डेरियों की जांच की।

658 Views

 

हरदा 26 अक्टूबर 18/जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज ग्राम कमताड़ा में संचालित दूध डेरियों की जांच की गई तथा शुध्दता की जांच हेतु राजपूत डेयरी से खुले दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया । साथ ही मगरधा हाट बाजार में बिकने वाले तरह तरह के ब्रांड वाले नमक में आयोडीन की जांच की गई तथा आयोडीन की मात्रा कम दिखाई देने पर नमक के नमूने जांच हेतु लिए गए । साथ ही खुले खाद्य पदार्थो को ढंकवाया गया । किराना दुकानों के खाद्य लायसेंस और फ़ूड डिस्प्ले बोर्ड की जांच की गई । निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में दुर्गा किराना से बेस्ट बेफोर दिनांक निकले हुए मसाला के पैकेट नष्ट कराए तथा उन्हें फिफो नियम (first in first out )अर्थात पहले आने वाले खाद्य पदार्थ पहले बेचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »