418 Views
देवास, 19 अक्टूबर 2018/ विधानसभा निर्वाचन-2018 के मतपत्रों की छपाई एवं अन्य मुद्रण संबंधी कार्य देखरेख के लिए ग्वालियर, इंदौर व भोपाल संभागायुक्त कार्यालयों में पदस्थ उपायुक्त राजस्व को पदेन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी घोषित किया गया है। उपायुक्त राजस्व इंदौर संभाग श्रीमती सपना पंकज सोलंकी को इंदौर, उपायुक्त राजस्व भोपाल श्रीमती संजु कुमारी को भोपाल संभाग तथा उपायुक्त ग्वालियर श्री विनोद भार्गव को ग्वालियर संभाग के लिए उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी घोषित किया गया है। यह अधिकारी संबंधित संभाग में शासकीय मुद्रणालय में मतपत्रों की छपाई, समन्वय एवं मतपत्रों के मुद्रण संबंधी कार्य की देखरेख के लिए विधानसभा निर्वाचन-2018 से संबंधित कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएंगे।