देवास, 19 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने इस संबंध में नोडल अधिकारी पेट्रोल एवं डीजल व्यवस्था, सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अपेक्षित जानकारी नियत दिनांक तक भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
विदित है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा के सामान्य निर्वाचनों के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। कार्यक्रम अनुसार दिनांक 28 नवंबर 2018 को मतदान होगा। इस दौरान चुनाव संचालन एवं शांति व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में वाहनों का उपयोग किया जाना है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को एवं उनके एजेंटों द्वारा भी वाहन प्रयोग किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है कि अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख 14 नवंबर 2018 से मतदान समाप्त होने तक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल का समुचित प्रदाय करना जरूरी है।
पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश
489 Views