जप्त नगदी को रीलिज करने हेतु समिति गठित*

528 Views

*जप्त नगदी को रीलिज करने हेतु समिति गठित*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान विभिन्न गठित टीमों द्वारा जांच के दौरान जप्त नगदी एवं अन्य वस्तुओं को मानक प्रचालन प्रक्रिया अनुसार रीलिज ( छोड़ने ) करने हेतु समिति का गठन किया है।
गठित समिति के नोडल अधिकारी है जिला पंचायत सीईओ
गठित इस समिति के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना होंगे । जबकि सदस्य के रूप में संभागीय लेखा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्री विजेन्द्रसिंह यादव, जिला कोषालय अधिकारी श्री जितेन्द्र मण्डलोई, सहायक पेंशन अधिकारी श्री गणेश सोनिस सम्मलित किये गये है।
गठित समिति इस प्रकार करेगी कार्य
ऽ समिति, पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दल या उड़नदस्ते द्वारा की गई जप्ती के प्रत्येक मामले की अपनी ओर से जाॅच करेगी तथा जहाॅ समिति यह पाती है कि मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार जप्ती के संबंध में प्राथमिकी/शिकायत दर्ज नही की गई है या जहाॅ जप्ती किसी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से जुड़ी हुई नही है तो वह ऐसे व्यक्तियो को जिनसे नगदी जप्त की गई थी को ऐसे नगदी रीलिज करने के बारे में इस आशय का स्पीकिंग आदेश जारी करने के पश्चात् रीलिज आदेश जारी के लिये तत्काल कदम उठायेंगे एवं सभी मामलो का अवलोकन करेगी तथा जप्ती पर निर्णय लेगी ।
ऽ समिति, रीलिज की गई नगदी 10 लाख से अधिक है तो रीलिज किये जाने से पहले आयकर के नोडल अधिकारी को सूचित करेगी ।
ऽ उड़नदस्ते, एसएसटी या पुलिस प्राधिकारियो द्वारा जप्त की गई नगदी आदि की जप्ती के सभी मामले तत्काल जिले में गठित उक्त समिति के संज्ञान में लावे जायेंगे और समिति उक्तानुसार तत्काल कार्यवाही करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »