467 Views
*दिव्यांग बिलोरसिंग समावेशी मतदान के लिए कर रहे लोगो को प्रेरित*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -समावेशी मतदान हम सब की भागीदारी से ही सम्पूर्ण समावेसन में तब्दील हो पायेगा । समाज का हर एक वयस्क व्यक्ति लोकतंत्र रूपी वटवृक्ष की ऊर्जा होता हे जिसे एक-एक वोट पूर्ण पोषित बनाकर राष्ट्र निर्माण के लिए पल्लवित होने में सहायक होता है। यह कहना है सिलावद नदी पार निवासी बिलोरसिंग का वे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र आशाग्राम अपने कृत्रिम पैर का नया पंजा लगवाने के लिए आये थे ताकि स्वयं समावेशी मतदान का हिस्सा बनने के साथ साथ ओरो को भी प्रेरित कर सके जिले के दिव्यांगजनों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है, तथा प्रतिदिन ऐसे दिव्यांगजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पहुचकर अपने कृत्रिम उपकरणों की रिपेयरिंग का कार्य करवा रहे है ।