नवरात्र के आठवें दिन भक्तो की भीड़ बड़ी देवी दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

501 Views

हरदा

हरदा जिले में नवदुर्गा उत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा।जिले भर में दो सो से अधिक स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा हुई है बिराजित।सभी देवी पंडालों में कन्याभोज,देवी जागरण कार्यक्रम हो रहे।हरदा सहित टिमरनी खिरकिया हंडिया सिराली सहित अनेक ग्रामो में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम,जगराते।टिमरनी विधायक संजय शाह प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपनी टिमरनी विधानसभा के देवी पंडालों में दर्शन करने पहुंचे।टिमरनी के सबसे प्राचीन सिध्द शीतला माता मंदिर देवी दरवार पहुंचे विधायक संजय शाह  महाआरती पूजन में हुए शामिल।लिया आशीर्वाद।शीतला माता देवी दरबार मे महाआरती, महाप्रसादी वितरण किया गया साथ देवी भजन जगराता कार्यक्रम किया गया।सभी देवी दरबार पंडालों में आधुनिक साजसज्जा की गई।प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »