देवास-नगर के देवगढ़ चौराहे पर स्थित एक म्यूजिक की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। जिसमे गुमटी में रखा करीब 2 लाख रूपये मूल्य का इलेक्ट्रिक का सामान व अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।हाटपीपल्या थाने में दिलीप पिता मोहनलाल सोलंकी जाति बागरी वार्ड एक शिवाजी गंज हाटपीपल्या निवासी ने लिखित में आवेदन दिया है जिसमे दिलीप ने लिखा है कि मेरी दुकान देवगढ़ चौराहे पर सोलंकी म्यूजिक सेंटर के अलावा पान, एवं फलो की तथा मोबाईल ऐसेसीरीज की दुकान है ।सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्री करीबन एक बजे मेरी दुकान पडोसी अर्जुन पटेल ने मोबाईल लगाकर बताया कि तुम्हारी दुकान में विद्युत फाल्ट होने से आग लग गयी है।सुचना मिलते ही मै अपनी दुकान पर जाकर देखा तो मेरी दुकान आग से पूरी तरह जल गयी।करनावद से फायर ब्रिगेड आई उसने आग बुझाई तब तक दुकान में रखा सामान कम्प्यूटर, एल. सी. डी., इन्वर्टर, लैपटॉप, डी. वी. डी. प्लेयर, रिसीवर, टी. वी., ट्यूनर, स्पीकर बॉक्स, हार्ड डिस्क, केले कि कैरेट, पान मसाला पैकेट सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया आग लगने से करीबन 2 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला आगजनी का पाये जाने से अंगार क्रमांक 10 / 18 कर जांच स.उ.नि. पी. सी. सोलंकी को सौपी है।
शार्ट सर्किट से लगी आग से करीब दो लाख का सामान जला।
519 Views