खाद्य एवं ओषधि विभाग ने कई स्थानों पर की कारवाई।

522 Views

हरदा-आज दिनांक 17.10.18 को खाद्य एवम औषधि प्रशासन की टीम द्वारा सिराली के एक दर्जन से अधिक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में पप्पू द ढाबा पर बेस्ट बेफोर तारीख निकली हुई सॉस नष्ट कराई गयी, फ़ूड डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, तथा शुध्दता की जांच हेतु दाल का नमूना लिया गया , श्री संत सिंगाजी ट्रेडर्स से धनिया पावडर का नमूना लिया गया तथा अमित एजेंसी गांधी चौक से चॉकलेट के नमूने लिए गए इसके अलावा होटल वालो को खाद्य पदार्थो को ढंककर बेचने, साफ सफाई बनाये रखने, डस्ट बिन को यथास्थान रखने, खाद्य लायसेंस की प्रति चस्पा करने के लिए निर्देशित किया गया। बाजार में बिकने वाले तरह तरह के नमक में आयोडीन की जांच, आयोडीन किट के माध्यम से की गई । सभी खाद्य करोबरकर्ताओ को समझाइश दी गई कि वे खाद्य पदार्थो को बिल के साथ ही खरीदे तथा होटल वाले अखाद्य रंग का प्रयोग खाद्य सामग्री में न करे ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »