मैजिक चालको की मनमानी बनी यात्रियों ओर राहगीरों की मुसीबत।

506 Views

लक्ष्मण जाधव

मैजिक चालको की मनमानी से आये दिन यात्रियों ओर राहगीरों को परेशानी का काफी सामना करना पड़ रहा है।जब जहाँ मन किया वह मैजिक रोक कर सवारी बिठाना ओवर लोड सवारी बिठाकर सवारियों को गाड़ी के बाहर लटकाना ये नजर आए दिन आम हो गया है।

नवरात्रि के चलते दर्शनार्थियों की काफी भीड़ होने के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओंको मैजिक का सहारा लेना पड़ रहा है जिसका फायदा मैजिक वालो के द्वारा  उठाया जा रहा है।सवारियों को जानवरों की तरह ठूँस ठूँस कर बिठाया जाता है।और यदि कोई सवारी इसका विरोध करती है तो ये मैजिक वाले बदतमीजी पर उतर आते है।मैजिक वालो की लापरवाही के चलते आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »