कलेक्टर ने रिटर्निग अधिकारी सेंधवा कार्यालय का
निरीक्षण कर देखा नाम-निर्देषन फार्म लेने की व्यवस्था को
बड़वानी 17 अक्टूबर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने मंगलवार को सेंधवा के रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने किस कक्ष में विधानसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारो से नाम निर्देषन फार्म प्राप्त किये जायेंगे, जिला स्तर से आने वाली निर्वाचन सामग्री को किस कक्ष में सुरक्षित भण्डारण किया जायेगा, इसको भी देखा एवं आवष्यक निर्देष मौके पर ही उपस्थित एसडीएम सेंधवा श्री बीएस कलेष को दिये ।
सेक्टर अधिकारियो को भी दिये आवष्यक निर्देष
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेंधवा के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियो की भी बैठक लेकर, अभी तक किये गये कार्यो की समीक्षा की । इस दौरान उन्होने सेक्टर अधिकारियो को हिदायत दिया कि वे अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रो की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये उत्तरदायी होंगे । इसलिये वे अपने – अपने सेक्टर के प्रत्येक मतदान केन्द्र का पुनः निरीक्षण कर सुनिष्चित करायेंगे कि पूर्व में उनके द्वारा मतदान केन्द्रो में बताई गई कमियो व मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली समस्त सुविधाओं को संबंधितो द्वारा पूर्ण करा दिया गया है। अगर किसी सेक्टर के मतदान केन्द्रो में अभी भी कोई कमी है तो वे इसकी रिपोर्ट तत्काल अपने रिटर्निग अधिकारी को दे, जिससे इन कमियो को भी समय रहते दूर किया जा सके ।
कलेक्टर ने रिटर्निग अधिकारी सेंधवा कार्यालय का निरीक्षण कर देखा नाम-निर्देषन फार्म लेने की व्यवस्था को
551 Views