*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा -* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने मंगलवार को मध्यप्रदेष एवं महाराष्ट्र की सीमा पर बनाये गये अंतर्राज्जीय जाॅच चौकी बिजासन का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध राशि के परिवहन को जप्त करने के लिये जाॅच चौकी के पदाधिकारियो के कार्यो का सूक्ष्म अवलोकन भी कर आवश्यक निर्देष मौके पर ही उपस्थित एसडीएम सेंधवा श्री बीएस कलेष को दिये ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जाॅच चौकी पर पदस्थ पदाधिकारियो को हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में अवैध राषि का परिवहन न होने पाये यह सुनिष्चित किया जाये । साथ ही कलेक्टर ने हिदायत दी कि जाॅच के दौरान वाहनो में बैठी सवारी के मान-मर्यादा का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाये । अर्थात महिलाओं के बैग का निरीक्षण महिला गार्ड द्वारा ही किया जाये ।
कलेक्टर ने किया उड़न दस्ते का भी निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने मंगलवार को ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेंधवा में गठित उड़नदस्ते का भी आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने हर्ष नगर में अपने समक्ष वाहन को रूकवाकर उसके संबंधित दस्तावेजो का परीक्षण कर मौके पर उपस्थित उड़नदस्ता के पदाधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये । इस दौरान उनके साथ एसडीएम सेंधवा श्री बीएस कलेष भी उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने किया अंतर्राज्जीय जाॅच चौकी का निरीक्षण
548 Views