*देवास*
*माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास, श्री डी के पालीवाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज दिनांक 15/10/2018 को कृषि विज्ञान केंद्र देवास में “महिला कृषक दिवस” के अवसर पर महिला कृषकों/स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए विशेष विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया ।*
*शिविर में श्री शमरोज़ खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, महिलाओं के विधिक अधिकारों, बच्चों, महिलाओ, वरिष्ठ नागरिकों संबंधी कानूनों, महिलाओं एवं बच्चों के दुर्व्यापार से संबंधित कानूनो, नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं एवं महिलाओं को दी जा सकने वाली विधिक सहायता की जानकारी दी गई ।*
*कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक सहायता से सम्बंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई ।*
*कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर दीक्षित, डॉक्टर तिवारी,नाबार्ड विकास अधिकारी श्री अविनाश जी तिवारी, डॉक्टर गुप्ता, पी एल व्ही श्री जितेंद्र जोशी, प्रशिक्षकगण, महिला कृषक, एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।*