देवास।विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 15 अक्टूबर को बागली में मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी संदीप रावत निवासी ग्राम हीरापुर को बाइक से अवैध रुप से प्लेन मदिरा की 6 पेटियां लेकर जाते पकड़ा। आबकारी ने आरोपी विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34(2). के तहत प्रकरण दर्ज किया। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार माथुर के नेतृत्व में गठित विशेष दल द्वारा की गई। जिसमें आबकारी उपनिरीक्षकद्वय प्रेमनारायण यादव एवं संदीप सिंह चैहान ,आबकारी आरक्षक राजेश जोशी,अरविंद जिनवाल एवं बाबीसिंह परिहार सम्मिलित थे। इसी कड़ी में 15 अक्टुम्बर 2018 को समस्त वृत्तों में अवैध मदिरा के कुल 8 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के पंजीबद्ध किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त प्रकरणों में 10 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा, 79 पाव देशी मदिरा जप्त किये गये। उक्त समस्त कार्यवाहियां आबकारी उपनिरीक्षको राजकुमारी मंडलोई, शालिनीसिंह, निधि शर्मा, महेश पटेल तथा स्टाफ द्वारा की गई।
बाइक पर शराब ले जाते हुए पकड़ा।
500 Views