सामान्य प्रेक्षकों को कार्यालयीन सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु दायित्व

508 Views

सामान्य प्रेक्षकों को कार्यालयीन सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु दायित्व

हरदा 16 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र 134 टिमरनी (अ.ज.जा.) एवं 135 हरदा में सामान्य प्रेक्षकों को कार्यालयीन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देशों के तहत अधिकारियों/कर्मचारियों को दायित्व निर्वहन हेतु आदेश जारी किया है। उन्होने इस हेतु जिला आबकारी अधिकारी श्री किशनसिंह मुजाल्दा को नोडल आफिसर नियुक्त किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 टिमरनी हेतु जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन श्री आर.के. पोरवाल को लाईजिंग आफिसर सामान्य प्रेक्षक, स्टेनो टायपिस्ट म.प्र. वि.वि.कं.लि. श्री एस.सी. सिटोके को स्टेनो टू सामान्य प्रेक्षक तथा कम्प्यूटर आॅपरेटर म.प्र.ग्रा.स.प्राधि.हरदा श्री आनंद पगारे, भृत्य लोक निर्माण विभाग हरदा श्री ओम प्रकाश यादव एवं भृत्य महिला एवं बाल विकास हरदा श्री रामशंकर उईके को सहायक नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 हरदा हेतु महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र हरदा श्री अशोक श्रीवास्तव को लाईजिंग आफिसर सामान्य प्रेक्षक, स्टेनो टायपिस्ट जिला उद्योग केन्द्र श्री एन.आर. हरियाले को स्टेनो टू प्रेक्षक तथा कम्प्यूटर आॅपरेटर जनपद पंचायत हरदा श्री नीरज काले, भृत्य हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी श्री रवि नागर एवं भृत्य उत्कृष्ट विद्यालय हरदा श्री मयंक शुक्ला को सहायक नियुक्त किया है। उन्होने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रेक्षकों के जिले में आगमन उपरान्त कार्य सम्पादित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »