521 Views
सेंधवा-देश भर में नवरात्र पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है उसी तारतम्य में शाकम्बरी परिवार सेंधवा द्वारा भी 9 दिवसीय मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे माँ शाकम्भरी के भक्तों के परिवारों में शाकम्भरी परिवार सेंधवा के सदस्य जाकर मंगल पाठ करते हैं माँ का सुंदर दरबार सजाया जाता है और शहर भर के शांकम्भरी मय्या सकराय (राजस्थान वाली) का भजनों के साथ संगीतमय मंगल पाठ करते हैं जिसमे महिला पुरूष बच्चे बुजुर्ग सभी शामिल होते हैं आज यही मंगल पाठ का आयोजन निवाली रोड स्थित युगल किशोर गर्ग के घर अयोजित किया गया जिसमें मंगल पाठ समिति के राकेश ऐरन, कैलाश अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ पहुँचकर भव्य मंगल पाठ का गायन किया जिसमें उपस्थित भक्तों ने मय्या का पूजन गुणगान ओर जाग्रत ज्योत का आयोजन हुआ ।