जिले में 15 मॉडल, 5-5 अनन्य एवं पिंक मतदान केंद्र बनेंगे

603 Views

देवास,  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत जिले में 15 मॉडल मतदान केंद्र, 5-5 अनन्य एवं पिंक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त मतदान केंद्रों पर निर्धारित मापदंड अनुसार तैयारी सुनिश्चित करेंगे।
जारी आदेश अनुसार प्रत्येक विधानसभा में 3-3 मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, वहीं 1-1 अनन्य एवं पिंक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 234 शासकीय नगर पालिका भवन, 237 कार्यालय कृषि उपज मंडी तथा 56 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टोंकखुर्द में मॉडल मतदान केंद्र बनाएगे। हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 197 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 76 शासकीय माध्यमिक विद्यालय जामगोद तथा 59 शासकीय हाई स्कूल राजोद को मॉडल मतदान केंद्र बनाएंगे। खातेगांव विधानसभा के अंतर्गत 51 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी भाग कन्नौद को, 167 लोक सेवा केंद्र भवन खातेगांव, 274 वर्ष की नगर परिषद भवन नेमावर को मॉडल मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र बनाएगे। देवास विधानसभा के अंतर्गत 233 शासकीय राधाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तरी भाग, 284 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिमनाबाई, 99 माध्यमिक शाला भवन सरस्वती बाल मंदिर विजयनगर कक्ष नं.-3 को मॉडल मतदान केंद्र बनाया जाएगा। विधानसभा बागली को 9 करनावद तहसील बागली, 141 बागली तहसील बागली, 208 लालखेड़ी तहसील सतवास को मॉडल मतदान केंद्र बनाया जाएगा।
ये बनेंगे अनन्य मतदान केंद्र
सोनकच्छ विधानसभा में 249 उन्नत प्राथमिक शासकीय मालीपुरा सांवेर को, हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 48 शासकीय प्राथमिक विद्यालय पूर्वी भाग को अनन्य मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इसी प्रकार देवास विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 282 शिशु विहार स्कूल भवन पश्चिमी भाग तथा बागली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र 144 बागली को अनन्य मतदान केंद्र बनाया जाएगा।
ये बनेंगे पिंक मतदान केंद्र
सोनकच्छ विधानसभा में 236 शासकीय जनपद पंचायत सोनकच्छ, हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में मतदान क्रमांक 196 मसीह माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी भाग हाटपीपल्या को पिंक मतदान केंद्र बनाया जाएगा। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 166 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन पूर्वी भाग, देवास विधानसभा क्षेत्र में मतदान क्रमांक 178 विंध्यांचल प्राथमिक विद्यालय भवन पश्चिमी भाग महालक्ष्मीनगर तथा बागली विधानसभा क्षेत्र में 152 बागली को पिंक मतदान केंद्र बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »