बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी के कांच फोड़े।

564 Views

देवास। सिविल लाइन थानांतर्गत आनंदबाग कॉलोनी में सोमवार रात को तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर खड़ी दो कारों के कांच फोड़कर भाग गए। रहवासियों ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। लेकिन बदमाश के भाग जाने के बाद पुलिस हमेशा की तरह सांप निकलने के बाद लकीर पीटने के लिए पहुंची। तब तक हर बार की तरह बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थानांतर्गत आनंद बाग कॉलोनी में सोमवार रात करीब 9 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात बदमाश आए और सुलभ वोरा की कार एमपी 13 सीए 8474 और तुषार शर्मा की कार यूके 08 के 0082 जो घर के बाहर खड़ी कार के कांच पत्थर से हमला कर फोड़ दिए ।जब रहवासी आवाज सुनकर बाहर निकले। तब तक बाइक पर सवार होकर आए तीनों बदमाश भाग गए थे। इस बात की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी तो पुलिस यही सवाल करती रही कि कहां फूटे…कब फूटे। जब तक पुलिस पहुंची। तब तक बदमाश हर बार की तरह वारदात को अंजाम देकर जा चुके थे।

अंधेरे का फायदा उठाकर देते है वारदात को अंजाम

चामुंडा कॉप्लेक्स से आनंदबाग कॉलोनी तक स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। जिस कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे के आगोश में है।अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश वारदात को अंजाम देते हैं। जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है। जिससे इस तरह की वारदात को बदमाश आसानी से अंजाम देकर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »