तस्वीर से दिया संदेश , भाजपा में सब कुछ ठीक

581 Views

तस्वीर से दिया संदेश , भाजपा में सब कुछ ठीक
सेंधव -शोशल मीडिया व्हाट्स एप पर वायरल हो रही भाजपा नेताओं की तस्वीर को चुनावी समीकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है । तस्वीर में साफ दिख रहा है कि भाजपा संभावित प्रत्याक्षी ओर शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अंतरसिंह आर्य , भाजपा नेता ताराचंद राठौर , भाजपा वरिष्ठ नेता सीताराम पटेल भाजपा बलवाड़ी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे ओर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे है । वर्तमान परिवेश में इस तस्वीर के मायने इसलिए निकाले जा रहे है क्योंकि विगत दिनों भाजपा के सबसे मजबूत बलवाड़ी बेल्ट से भाजपा के लिए अच्छी खबरे नही आ रही थी , ताराचंद राठौर ओर मनोज ठाकरे के बीच आपसी अनबन राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई थी । वही विगत दिनों कुछ अखबारों में सेंधवा विधानसभा से सीताराम पटेल के भाजपा के संभावित उम्मीदवारों में नाम आने के बाद भी राजनीतिक गलियारों में इस खबर ने सुर्खियां बटोरी थी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त तस्वीर सोमवार को ही खिंची गयी है जिसमे आर्य के साथ बलवाड़ी के दोनों नेता ताराचंद राठौर , मनोज ठाकरे और पूर्व जिला अध्यक्ष इस वीर स्वामी खुश मिजाज दिखाई दे रहे है । तस्वीर से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि सभी नेताओ ने अपना प्रतिनिधित्व ओर समर्थन अंतरसिंह आर्य को दे रखा है । संभव है फ़ोटो को वायरल करने का उद्देश्य यही रहा हो कि भाजपा में सब कुछ ठीक ठाक है । ओर सभी आर्य के नेर्तत्व में भाजपा के लिए कमर कस तैयार है । खेर इस बात को देखने के लिए तो इन्तेजार ही करना पड़ेगा कि भाजपा में सब ठीक है या नही बहरहाल यह तस्वीर डेमेज कंट्रोल की कवायद के रूप में देखी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »