जमकर साधा कांग्रेस पर निशाना..मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा खातेगांव।

636 Views

देवास/खातेगांव-विधानसभा क्षेत्र के मेरे प्यारे भाइयों बहनों माताओं ने जो पुष्प वर्षा कर मेरा अभिनंदन किया मैं विश्वास दिलाता हूं कि खाते गांव वासियों की राह में कभी कांटे नहीं आने दूंगा।

इस क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम हमने किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा खातेगांव आपके बीच आने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। आप सभी का साथ व प्यार मेरे साथ सदा से रहा है। मैंने भी आपको दिए हुए वचनों को पूरा करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस क्षेत्र को रेलवेलाइन से जोड़ने का काम हमने किया है। किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत दिलवाने की हर संभव कोशिश हम कर रहे हैं। किसानों ही नहीं प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में नया उजाला लाना मेरा लक्ष्य है। हमने बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरने की योजना बनाई और इसका लाभ सभी समाज के हर जरूरतमंद को मिल रहा है। मैंने गरीब परिवारों की सभी तकलीफें दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं, मजदूर अब मजबूर नहीं है। संकल्प लीजिए कि हम सब मिलकर समृद्ध मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दीजिए।

मध्य प्रदेश का नाम विकासशील राज्यों में लिया जाता है 

मध्य प्रदेश को आप सबके लगातार मिल रहे सहयोग के कारण ही मैं बीमार राज्य से निकाल विकसित राज्य की और ले गया आज मध्य प्रदेश का नाम विकासशील राज्यों में लिया जाता है।प्रदेश के कांग्रेसी राजा महाराजा जिन्होंने कभी खेती कार्य नहीं किया उन्हें क्या मालम खेती क्या होती है ।हमने प्रदेश वासियों के सहयोग से भाजपा की सरकार में प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाया।

कांग्रेसी कहते हैं शिवराज हटाओ मैं कहता हूं गरीबी हटाओ

कांग्रेसी कहते हैं शिवराज हटाओ मैं कहता हूं छात्र-छात्राओं को पढ़ाओ मैं कहता हूं गरीबों को तीर्थ कराओ वह कहते हैं शिवराज हटाओ।खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों का 65 करोड़ के बिजली बिल माफ किए संबल योजना हर वर्ग के लिए बनाई है गरीब जरूरतमंदों के साथ ही आप छोटे छोटे किसानों को भी संबल योजना से लाभ मिलेगा

बच्चे मुझसे बहुत स्नेह करते हैं

मेरे प्रदेश के लाखों भांजे भांजी मुझसे बहुत स्नेह करते हैं मुझसे बहुत प्यार करते हैं दुलार करते हैं बड़ी संख्या में भांजा भांजी मुझसे कहते हैं आई लव यू मामा

जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं

जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से प्रदेश में 13 वर्षों से आपके स्नेह और सहयोग से किए जा रहे विकास कार्यों और प्रदेश को उन्नत सील बनाने वाली हर योजना को धरातल पर पहुंचाने के बाद पुणे चौथी बार मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के लिए आपका स्नेह और आशीर्वाद लेने आया हूं प्रदेश में हर व्यक्ति को अपना घर मिलेगा हर जरूरतमंद को रोजगार मिलेगा ऐसी योजना मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में बनाई है

हरणगांव को तहसील का दर्जा खातेगांव विधानसभा में कृषि महाविद्यालय हो

विधायक आशीष शर्मा ने स्वागत भाषण में खातेगांव विधानसभा के हरणगांव को तहसील का दर्जा दिए जाने और खातेगांव विधानसभा में कृषि महाविद्यालय की बात रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकर्षित कराया और कहा कि छिपानेर माइक्रो सिंचाई योजना के तहत खातेगांव क्षेत्र के छूटे हुए ग्रामों को जोड़कर उन्हें भी उन्नत सील बनाएं

मां दुर्गा का चित्र हल भेंट कर 51 किलो की पुष्टि माला से किया अभिनंदन

खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने मां दुर्गा का विशाल चित्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की पुष्प माला एवं भारतीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत मीणा सहित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हल बैठकर खातेगांव आगमन पर उनका अभिनंदन व स्वागत किया

बाइक रैली से की अगवानी युवा मोर्चा ने

जैसे ही कन्नौद से जन आशीर्वाद यात्रा खातेगांव नगर की ओर निकली खातेगांव नगर में प्रवेश द्वार के पूर्व विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का केसरिया साफा लगाकर बाइक रैली से अगवानी करते हुए उनका अभिनंदन किया पूरे मार्ग में आंधी नहीं या तूफान है शिवराज सिंह चौहान है अब की बार 200 पार अबकी बार 51000 पार आशीष शर्मा बार बार जैसे गगनभेदी नारे जन आशीर्वाद यात्रा में गूंजे।मंच आसीन अतिथियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की चर्चा
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खातेगांव डाक बंगला मैदान पर विशाल आमसभा आयोजित की गई इस आम सभा में मंच पर भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार जिला प्रभारी वीरेंद्र कावड़िया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत पटेल मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष नारायण व्यास खातेगांव नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी मंडी अध्यक्ष दिनेश यादव जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत खातेगांव जनपद अध्यक्ष गुलाब बाई टाडा भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर आर्यन यादव राजेश मीणा राधेश्याम जाट जिला महामंत्री फूल सिंह चावड़ा नरेंद्र चौधरी जिला पंचायत सदस्य बलराम सेवलिया संतोष मंडलोई लखन पटेल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत कमल पटेल दीपगांव रघुवीर पवार सांसद प्रतिनिधि शेखर अग्रवाल सचिन जयसवाल अजय साहू ललित अग्रवाल मंडल महामंत्री खुशीलाल राठौड़ अर्जुन पवार गंगाराम पटेल ओम प्रकाश अग्रवाल डॉक्टर रवि वर्मा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शंभू अग्रवाल लक्ष्मीनारायण गोरा रामेश्वर यादव रमेशचंद टाडा प्रकाश पटेल अजय साहू गोपी गंगराड़े पूर्व जिला अध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास कचरू पटेल राजकमल पार्षद प्रतिनिधि अजय तिवारी मुकेश गिरी श्रीमती पुष्पा पंचाल पवन काला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मंचा सीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साधना सिंह चौहान का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह चौधरी ने किया आभार विधायक पंडित आशीष शर्मा ने माना जानकारी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रदीप साहू नदी जन आशीर्वाद यात्रा में हजारों की संख्या में खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से मतदाता अपने लाडले जननायक शिवराज सिंह चौहान को सुनने पहुंचे जन आशीर्वाद यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मंच से विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में सभी समाज जनों ने पुष्प वर्षा के साथ शिवराज सिंह चौहान का स्वागत व अभिनंदन किया पूरे खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर क्षेत्रवासी काफी उत्साहित दिखाई दिए दोपहर 3:00 बजे जन आशीर्वाद यात्रा खातेगांव पहुंचना थी उससे पहले ही दूर-दूर से ग्रामीण जन सभा स्थल पर पहुंचकर अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ गए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से सभा स्थल पर लगा टेंट छोटा पड़ गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार कर गई प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा

विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो गई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में खातेगांव क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का नया संचार कर गए मुख्यमंत्री के 1 घंटे से अधिक चले भाषण में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि आचार संहिता चल रही है आशीष शर्मा द्वारा रखी गई बातों को अमल में लाया जाएगा अभी हम किसी प्रकार की घोषणा नहीं कर सकते नहीं तो कांग्रेसी फिर 1 लंबे समय से खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं तैयारियों में जुटे थे पहले एक बार जन आशीर्वाद यात्रा की तारीख स्थगित हो गई थी उसके बाद कार्यकर्ताओं को जन आशीर्वाद यात्रा की नई तारीख 15 अक्टूबर मिली और उसी दिन से भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विधानसभा में दावेदारी करने वाले दावेदारों ने सक्रियता के साथ जन आशीर्वाद यात्रा में अपनी अपनी तैयारियां की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक आशीष शर्मा को बताया लोकप्रिय विधायक

मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से “विकासशील”राज्य की श्रेणी में लाने वाले,24 घंटे प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की चिंता रखने वाले,मध्यप्रदेश को मंदिर,जनता को भगवान और खुद को उनका सेवक समझने वाले,किसान हितैषी योजनाओं को वास्तविकता के धरातल पर उतारने वाले मुख्यमंत्री “शिवराजसिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से खातेगांव क्षेत्र में आप सब का आशीर्वाद लेने खातेगांव पहुंचे आशीष शर्मा विधायक खातेगांव के नेतृत्व में जननायक शिवराजसिंह चौहान का खाते गांव वासियों ने खुले मन से स्वागत किया जिससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभिभूत हुए और उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहां कि आपके क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आशीष शर्मा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »