*सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रारंभ हुआ 45 दिवसीय स्वीप अभियान*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा -* / बड़वानी जिले में संचालित स्वीप की गतिविधियो के तहत सोमवार से एक और विशेष अभियान ‘‘ सोशल मीडिया केम्पनिग 45 डेज़ ‘‘ का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने किया है। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अगामी 45 दिन अर्थात मतदान के दिन तक प्रतिदिन स्वीप की गतिविधियों पर आकर्षक तरीके से बनाये गये फोटो फ्लेक्स भेजे जायेंगे । इन फ्लेक्स में प्रसिद्ध फिल्मों के पात्रों की फोटुओं पर अपने मताधिकार का उपयोग करने के संदेशयुक्त ‘‘कोटेशन‘‘ या ‘‘नारे‘‘ लिखे होंगे । जिससे युवा एवं सोशल मीडिया से जुढ़े हुये मतदाता विधानसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित हो सके ।
सोशल मीडिया केम्पनिंग 45 डेज़ का पोस्टर जारी करने के दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अंकित अस्थाना बताया कि विधानसभा निर्वाचन में अगामी 28 नवम्बर को मतदान होना है। इस दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिये अगामी 45 दिन अर्थात मतदान वाले दिन तक जिला जनसम्पर्क कार्यालय बड़वानी द्वारा तैयार यह फोटो फ्लेक्स व्हाट्सएप ग्रुप, ट्वीटर, फेसबुक आदि सोशल साईडो पर भेजा जायेगा ।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रारंभ हुआ 45 दिवसीय स्वीप अभियान*
558 Views