617 Views
सीडी का विमोचन
हरदा 15 अक्टूबर 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव एवं संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने आज निर्वाचन सदन भोपाल में हरदा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचएस मीना द्वारा गाए जागरूकता गीत की सीडी का विमोचन किया। श्री मीना ने बताया कि इस दौरान श्री कांताराव को हरदा में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के नेतृत्व में जारी स्वीप गतिविधियों की जानकारीे विस्तार से दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कलेक्टर एवं पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और गीत को सुन प्रशंसा करते हुए राज्य स्तर से पूरे प्रदेश को भेजे जाने वाले गीतों में शामिल करने की बात कही गई।