मतदान केन्द्रों में आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देश
हरदा 15 अक्टूबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप, प्राचार्य स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत हरदा/खिरकिया/टिमरनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हरदा/टिमरनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया, तहसीलदार सर्व एवं कार्यालय प्रमुख सर्व को निर्देशित किया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आपसे संबंधित मतदान केन्द्र भवन पर आवश्यक मिनिमम आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर अपनी रिपोर्ट संबंधित रिटर्निंग आफिसर को एवं कार्यालय को भी उपलब्ध करावे।