देवास-बरझाई घाट पर बाइक सवार की बाइक एंव नगदी के साथ जेवरत की लुट की वारदात करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडा तो उसने वारदात करना काबुल की ।जबकि उसके दो साथी इन्दौर निवासी फरार है ।बागली पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार फरियादी प्रयास पिता श्रवणलाल निवासी प्रभत्तम नगर बालाघाट हालमुकाम 59 विजयनगर इन्दौर 2़9 सितम्बर को बाइक एमपी 04 क्युएच 9848 से पुंजापुरा में ठेकेदार राजु दुबे की जेसीबी सुधार कर वापस रात्री के करीब 7ः30 को जा रहा था। तभी पुंजापुरा सें पिछा करके एक पलसर बाइक पर तीन सवार ने बरझाई घाट में रोककर बाइक के साथ दो हजार रुपय और 10 ग्राम सोने की चेन छिनकर चाकु से हमला कर फरार हो गये थे । प्रयास की रिर्पोट पर बागली पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था । तब ही से आरोपी की तलाश जारी थी । बागली पुलिस के द्वारा चेकिग अभियान किया जा रहा था । तब शिवाजी चौराहे पर आरोपी जितेन्द्र पिता मांगीलाल उम्र 20 वर्ष निवासी जामसिंध उदयनगर पुलिस थाना हाल मुकाम डेंरिया सावरे इन्दौर को पलसर बाइक लेकर निकला पुछताछ की तो भागने का प्रयास किया । पुलिस ने पकड कर गहन पुछताछ की तो आरोपी के पास से लुट की पलसर बाइक का रजिस्टेशन कार्ड पाये गया ।जो प्रयास की थी । गहन पुछताछ में आरोपी ने अपने दो इन्दोरी साथी के साथ यह वरदात की थी । पुलिस ने आरोपी के पास से लुट की गई थी पलसर बाइक एंव जिस बाइक से वारदात की थी दोनो को जप्त कर लिया ।जिस बाइक से वारदात की थी वह सनवाद क्षैत्र की बताई जा रही है ।आरोपी के द्वारा बताया गया की वह बाइक की चोरी कर अवैध कारोबार करने वाले को बेच देता है।पुलिस ने आरोपी को गिरफतार करके बागली न्यायालय में पेश किया। जहा से 13 अक्टुबार तक का पुलिस रिमांड दिया गया । पुलिस के द्वारा उसके दो इन्दौरी साथी की तलाश की जारी है । उक्त कार्यवाही बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान ने पुलिस स्टाफ भीमसिह रघुवंशी, आरक्षक रोहित,पारस, सुधीर बामरे आदि के सहयोग से मामला का खुलासा किया ।
बरझाई घाट पर बाइक सवार को लूटने वाला पुलिस की गिरफ्त में।
557 Views