604 Views
देवास-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु साइकिल रैली का आयोजन आज 10 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से किया जाएगा। जिला स्तर पर साइकिल रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ होगी जो बालगढ़ चौराहा से होते हुए सयाजी द्वार तथा सयाजी द्वार से एबी रोड होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम वापिस पहुंचेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने आमजनों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता जागरूता के तहत निकाली जा रही साइकिल रैली में शामिल हों। मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव रंजन मीणा ने बताया कि साइकिल रैली का आयोजन आज जिला मुख्यालय के अलावा विकासखंड एवं मतदान केंद्र स्तर तक किया जाएगा। इसमें जिला आईकॉन, कैम्पस एबेंसेडर के साथ ही अधिकारी/कर्मचारी, अधीनस्थ स्टाफ तथा आम मतदाता भाग लेंगे