देवास-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने विधानसभा निर्वाचन-2018 से संबंधित कार्य के महत्व को देखते हुए जिले में कार्यरत समस्त शासकीय सेवकों के किसी भी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। अब समस्त प्रकार के अवकाश निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति से ही स्वीकृत किए जाएंगे। समस्त शासकीय सेवक अपने मुख्यालय पर अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे तथा सार्वजनिक अवकाशों में भी कार्यालय खुले रहेंगे।
क्रमांक-81/1805-09-10-2018