634 Views
बदनावर”(राजेश चौहान)
वैसे तो देश मे टी बी (क्षय रोग)
का कई प्रकार से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि ग्रामीन इस बीमारी के रोक थाम ओर सईं इलाज के बारे में जानकारी ले सके लेकिन ठीक इसके विपरीत बदनावर तहसील की ग्राम पंचायत बोरदी के मजरे हाडिया कुंडिया में टीवी ने अपना कहर बरपा रखा है यहां पिछले कुछ वर्षों कई ग्रामीणों को इस बीमारी ने लील लिया है पिछले वर्षों सुनीता,जगदीश,कलाबाई,भवर,बाबूलाल तथा बद्री ने अपने जीवन से हाथ धोया है जब कि उक्त बीमारी का इलाज सरकारी अस्पतालों निशुल्क होता है साथ ही जाँचो का भी पैसा नही लगता लेकिन इन ग्रामीणों का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि इतना प्रचार प्रसार होने के बाद भी ये दूर है वर्तमान में भी यहा परीक्षण करने पर ओर मरीज मिल सकते है
मेडिकल आफिसर से संपर्क करने पर सम्पर्क नही हो पाया