अग्रसेन जयंती समारोह ….कई सांस्कृतिक आयोजन हुए आयोजित*

566 Views

 

*बड़वानी कपिलेश शर्मा*- अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती के दूसरे दिन कई प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें टेबल टेनिस संयोजक अंकुश गोयल, राहुल गर्ग के अनुसार जूनियर वर्ग में फाइनल मैच चाहत हरिप्रसाद गर्ग व संचित नंदकिशोर गर्ग के बीच खेला गया जिसमें चाहत गर्ग विजयी हुए । उसी तरह सीनियर वर्ग में शिवम अजय नेवटिया व संकेत सुभाष चौमुवाला के बीच खेला गया शिवम नेवटिया ने संकेत चौमुवाला को हराकर अग्रसेन कप पर कब्जा जमाया ।
अंधी मटकी फोड़ के संयोजक प्रशांत मंगल व निमेष गोयल ने बताया कि सीनियर वर्ग में कैलाश एरन व राजेन्द्र नरेडी ने मटकी फोड़ी वही जूनियर वर्ग में रोहित गर्ग, अर्पित तायल, विजेंद्र गोयल ने मटकी फोड़कर विजयी हुए । शतरंज में पलास तायल व अंकित तायल के अनुसार जूनियर शतरंज में गर्व नितिन अग्रवाल ने केशव गर्ग को हराकर विजयी हुए । शतरंज सीनियर रोहित गर्ग के अनुसार विजेंद्र गोयल व सौम्य अग्रवाल के बीच फाइनल मैच आज होगा । महिला मंडल के कार्यक्रम में एक मिनट गेम्स, चेयर रेस, तत्कालीन भाषण जिसमे धार्मिक पर आधरित थे पर बहु बेटीयो ने अपने विचार रखे ।समाज के प्रचारमंत्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी सत्यनारायण मंदिर से निकल कर अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना की जाकर शाम 4 बजे निमाड़ के प्रसिध्द अभिभाषक बी मित्तल का सम्मान किया जावेगा साथ ही समाज के मेघावी छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मनित किया जावेगा । शाम 5 बजे महाराजा अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए अग्रसेन प्रतिमा पर महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण पर समाप्त होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »