602 Views
देवास। चुनाव आयोग के निर्देश पर भोपाल चौराहे पर एसडीएम, परिवहन विभाग और यातायात विभाग ने सयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान जिन वाहनों पर अवैध तरीके से नंबर प्लेट लगी थी उन वाहनों पर कार्रवाई कर चालान बनाए गए। जिन वाहनों पर हुटर, सर्च लाइट और राजनैतिक पार्टियों के चिन्ह लगे थे उन वाहनों के भी चालान बनाकर मौके पर प्लेट जब्त की गई। बताया जा रहा है कि 40 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई कर 22 हजार रूपए के चालान बनाए गए। परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि अवैध नंबर प्लेट, हुटर, सर्च लाइट, राजनैतिक चिन्ह लगे वाहनों के चालान बनाए गए है। यह कार्रवाई लगाता जारी रहेगी।