
बदनावर ( राजेश चौहान ) ग्राम कानवन में 15 दिनों से चल रही भागवत कथा आज चल समारोह के साथ सम्पन हुई अ ,भा, निर्मोही अखाड़े के राष्ट्रीय सन्त श्री राधे राधे बाबा द्वारा 15 दिनों से भागवत कथा का वाचन किया जा रहा था जिसका रस पान करने के लिए आसपास के गांवों के हजारों महिला पुरुष रोजाना आते थे वही पहले दिन निकली गंगा कलश यात्रा के कलशों को वितरित किया गया तथा श्री राधे राधे ने उन कलशों के जल के बारे मे बताया उन्होंने बताया कि इन कलशों का पानी बहुत अमूल्य एवं अमृत के समान है यदि किसी को कोई शारारिक समस्या होती है तो इस जल के उपयोग से निश्चित ही लाभ मिलता है कथा समापन के पश्चात महाप्रसादी वितरित की