*हाटपीपल्या एहसान भाई मंसूरी ने नगर के पत्रकारों का किया सम्मान*

749 Views


हाटपीपल्या । कांग्रेस नेता सदर एहसान भाई मंसूरी ने नगर के एक व्यवसायिक परिसर में नगर के समस्त प्रबुद्ध जनों, समाजसेवी, राजनीतिज्ञों को आमंत्रित कर नगर के पत्रकारों को सम्मानित किया ।  उक्त कार्यक्रम के अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, ज्योतिषाचार्य कन्हैयालाल सोनी, भारत सिंह जी देवगढ़, भाजपा नेता विजेंद्र सिंह पटेल, बंसीलाल तंवर, अशोक पटेल, मनोहर उस्ताद, जलाल भाई मंसूरी, प्रहलाद गोयल के आतिथ्य में पत्रकारों का स्वागत सम्मान किया गया । समस्त अतिथियों एवं पत्रकारों ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता एक ऐसी कला है जिसे शब्द और चित्र के माध्यम से पेश किया जाता है । इसे आकार देनेवाला पत्रकार होता है । ऊपर से देखने से यह एक आसान काम लगता है लेकिन यह उतना आसान नहीं होता है । उस पर कर्इ तरह के दबाव हो सकते हैं । अपनी पूरी स्वतंत्रता के बावजदू उस पर सामाजिक और नैतिक मूल्यो की जवाबदेही होती है । लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ माना गया है। इस हिसाब से न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका जैसे तीन स्तंभ को बांधे रखने के लिए पत्रकारिता एक कड़ी के रूप मे काम करती है । इस कारण पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । उसके सामने कर्इ चुनौतियाँ होती है और दबाव भी । सामाजिक सरोकारो को व्यवस्था की दहलीज तक पहुँचाने और प्रशासन की जनहितकारी नीतियों तथा योजनाओं को समाज के सबसे निचले तबके तक ले जाने के दायित्व का निर्वहन करना पत्रकार और पत्रकारिता का कार्य है । सम्मानित पत्रकार शाकिर मंसूरी, संतोष वर्मा, धर्मेंद्र जायसवाल, नरेंद्र ठाकुर, विनोद जाट, अनिल धोसरिया, आर्य भूषण शर्मा, करीम खान, नौशाद पटेल, अंकित काठेड़, रमेश संदुकलिया, सलीम मंसुरी आदि का सम्मान किया । उक्त आयोजन में महिंद्र गामी, मनोहर भाटिया, दीपेंद्र पटेल, राजेश बिंजवा, इरफान मंसूरी, नीरज कासलीवाल, प्रेम मकवाना, भुजराम जाट, कन्हैया सोलीवाल, जगदीश धनगर, इरशाद मंसूरी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन शाकिर मंसुरी ने व आभार कार्यक्रम आयोजक ऐहसान मंसुरी ने माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »