नवदुर्गा उत्सव के दौरान माताजी की टेकरी पर आवश्यक व्यवस्था के कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं अधिकारियों किए तैनात

624 Views

नवदुर्गा उत्सव के दौरान माताजी की टेकरी पर आवश्यक व्यवस्था के कार्यपालिक दंडाधिकारी एवं अधिकारियों किए तैनात
वन क्षेत्र पर संचालन एवं समन्वय हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया
देवास, -आगामी नवदुर्गा  उत्सव के दौरान माताजी की टेकरी पर आवश्यक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने संपूर्ण माताजी टेकरी क्षेत्र पर व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। माताजी टेकरी शंखद्वार, रपट मार्ग, वनक्षेत्र (रेंज ऑफिस) पर संचालन एवं समन्वय बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी रहेंगे, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास के साथ संपूर्ण व्यवस्था को देखेंगे।
नवरात्री उत्सव के दौरान कंट्रोल रूम पर चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। जारी आदेश अनुसार प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आरके जैन तैनात रहेंगे। दोपहर 12 से सायं 6 बजे तक सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जीवन बघेल तैनात रहेंगे। सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश केएस गवली तैनात रहेंगे। रात्रि 12 बजे से प्रात: 6 बजे तक उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. जीडी वर्मा, उपसंचालक औषधी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जितेंद्र व्यास तैनात रहेंगे। साथ ही रिजर्व अधिकारियों को सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग सपना खर्ते चौहान तथा शहरी विकास अभिकरण स्मिता रावल की तैनात रहेंगी। अधिकारियों की ड्यूटी 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक रहेगी।
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त्‍ अधिकारीगण निर्धारित समय पर उपलब्ध रहकर संचालन एवं समन्वय संबंधी कार्यवाही करेंगे। समन्वय स्थल पर दूरभाष संबंधी सूची रखेंगे तथा महत्वपूर्ण दूरभाषों पर आपात स्थिति में तत्समय डीएम/ पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देंगे। उन्होंने एसडीएम जीवनसिंह रजक को निर्देश दिए हैं कि बनाए गए कंट्रोल रूम पर नियुक्त किए गए अधिकारियों से सतत संपर्क बनाए रखेंगे तथा पर हाजरी रजिस्ट्रर भृत्य आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारीगण अपनी पहचान के लिए बैच धारण भी करेंगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक देवास से कहा कि वे लगाए गए अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाएं।
क्रमांक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »