कुक्षी- स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी को जिला स्तर पर स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार 2017 के लिए व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता वर्धन के अन्तर्गत सब केटेगरी में
फाइव स्टार के साथ 100 प्रतिशत की रेटिंग प्राप्त हुई है । इसी प्रकार स्वच्छता के लिए ओव्हर आल रेटिंग में 86.81 प्रतिशत के साथ 4 स्टार प्राप्त हुये है । प्राचार्य महेश चतुर्वेदी ने इसके लिए सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को श्रेय दिया। संस्था की ओर से पुरस्कार प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल मधुप ने प्राप्त किया ।
*नस्तईन- रफीक कहानी प्रतियोगिता में द्वितीय रही*
शासकीय माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 7 वीं की छात्रा जिला स्तरीय कहानी उत्सव प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही ।
पुरस्कार जिला स्तर पर आयोजित समारोह मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवीन्द्र चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान किये ।
क्षमता वर्धन व स्वच्छता के लिए कन्याशाला पुरस्कृत* कन्या माध्यमिक की छात्रा कहानी में जिले में द्वितीय रही
612 Views