692 Views
बदनावर ( राजेश चौहान ) जनपद पंचायत बदनावर की कई पंचायतो के पूर्व सरपंचो ने सरकारी स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण में करोड़ो रुपयो का चूना लगाया
प्राप्तजनकारी के अनुसार जनपद पंचायत बदनावर की ग्राम पंचायत तिलगारा, ग्राम पंचायत बोरदा ग्राम पंचायत बोरदी तथा ओर भी कई पंचायतो में सर्वशिक्षा अभियान के अंर्तगत अतिरिक्त कक्ष ग्राम पंचायतों के द्वारा बनवाने थे जो की इन पंचायतों बनवाया तो सही लेकिन निर्माण इतना घटिया हुआ कि वो आज तक हेंडअवर नही हुई
ओर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है ओर पूरी तरह से जर्जर हालत में हो गए और कई भवनों में ग्रामीण घास तो कही पर ढोर बकरी को बाधा जा रहा है और बच्चों जजर्र भवनों में बैठने पर मजबूर है और हमेशा दुर्घटना का भय बना हुआ रहता है आज कई वर्षों बाद भी इन्हें कहने सुनने वाला कोई नहीं