इंदौर रोड पर डोंडवाड़ा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। कार के अंदर चार पत्रकार सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। अभय तोमर निवासी माता चौक की हादसे में मौत हो गई। तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो नंदकिशोर मंडलोई और रौनक शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है
पत्रकार रौनक शर्मा की स्विफ्ट कार दुर्घटना ग्रस्त । एक कि मौत तीन घायल।
1 जुगल इवने देवकी होटल संचालक राम नगर घायल, इंदौर निवासी को इंदौर रेफर किया।
2 नंदकिशोर मण्डलोई पत्रकार घायल। जैन हास्पिटल में भर्ती।
एक पैर जख्मी ओर सिर में चोट।
3 रौनक शर्मा पत्रकार घायल ।
गम्भीर । इंदौर रेफर किया जा रहा है। दो पैर और एक हाथ जख्मी।
4 अभय तोमर की मौत। केसर होटल के सामने की कालोनी में राम नगर में रहता है। किसी इंजीनियर का लड़का बताया जा रहा है। मूल रूप से बिहार का रहवासी ।
दुर्घटना में एक पत्रकार की मौत दो गम्भीर घायल
740 Views